कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 नवंबर। अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पाण्डातराई थाना पुलिस ने 20 नवंबर को अवैध शराब बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम सोढा में की गई।
पुलिस ने बताया कि दिपेश कुमार ग्राम रूसेकापा, को मोटरसायकल पर बोरी में रखे 35 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2,800 रुपये और प्रयुक्त मोटरसायकल की कीमत लगभग 40,000 रुपये है। कुल 42,800 रुपये की सामग्री जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज कुमार पटेल तथा एसडीओपी बोडला अखिलेश कुमार कौशिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला द्वारा कार्रवाई की गई। थाना पाण्डातराई द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामलों में नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया।


