कवर्धा

क्षतिग्रस्त पुलिया पर बाइक से गिरे पटवारी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
17-Nov-2025 9:45 PM
क्षतिग्रस्त पुलिया पर बाइक से गिरे पटवारी की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला,17 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला तहसील क्षेत्र के बैरख पंचायत के ग्राम  रानी दहरा में स्थित एक क्षतिग्रस्त पुलिया ने एक और जान ले ली। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।

इस बार  शनिवार रात 7 से 8 बजे के आसपास  चिल्फी घाटी में पदस्थ युवा पटवारी उत्तम सिंह राज की  मृत्यु हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब वह तहसील कार्यालय में दोपहर एसआईआर की बैठक में शामिल होकरअन्य काम निबटाकर शाम  बोड़ला से वापस चिल्फी लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, उत्तम सिंह अपनी मोटरसाइकिल से चिल्फी की ओर जा रहे थे। रानी दहरा से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर जैसे ही वे पहुंचे, वहां की क्षतिग्रस्त पुलिया में वाहन समेत गिर गए। देर रात होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी, मगर सुबह पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिया में बाइक का ब्रेक लाइट जलते देखा। यह देख लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक को गंभीर हालत में गिरा पड़ा पाया।

घटना की सूचना तुरंत जनप्रतिनिधियों को दी गई। फिर जानकारी बोड़ला पुलिस और डायल 112 को दी गई। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल पटवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक पटवारी उत्तम सिंह राज ग्राम मलकछरा (थाना कुकदूर) का निवासी था, और चिल्फी घाटी में पटवारी के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रोटोकॉल ड्यूटी के लिए जा रहा था।

जनपद सदस्य और पूर्व सरपंच श्याम मस राम ने बताया कि यह पुलिया पिछले तीन वर्षों से खराब है, कई बार ध्यानाकर्षण के बावजूद अब तक इसका निर्माण या मरम्मत नहीं कराया गया है।

उन्होंने कहा-हजारों लोग इस मार्ग से रोजाना आवागमन करते हैं, कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है। आज एक युवा अधिकारी की जान चली गई।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि समय रहते इस मुद्दे पर ध्यान देते तो आज एक जान नहीं जाती। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि आगे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।


अन्य पोस्ट