कवर्धा

अशोभनीय टिप्पणी - भडक़ाऊ पोस्ट, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार
19-Nov-2025 3:36 PM
अशोभनीय टिप्पणी - भडक़ाऊ पोस्ट, आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 19 नवंबर। अशोभनीय टिप्पणी और भडक़ाऊ पोस्ट के आरोप में आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है।

कबीरधाम जिले की थाना लोहारा क्षेत्र की एक महिला आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड प्राप्त कर लिया और उसके बाद समाज विशेष के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए पोस्ट अपलोड की। आवेदिका का आरोप है कि उनके फोटो पर भी अनुचित शब्द लिखकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया। शिकायत के आधार पर थाना लोहारा में अपराध दर्ज किया गया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 299, 352 तथा आईटी एक्ट की धारा 65 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी इनपुट, मोबाइल लोकेशन और अन्य सूचनाओं के आधार पर खोजबीन की। इसके बाद आरोपी सागर बारा पात्रे लकडग़ंज, नागपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने आवेदिका की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड लेकर उससे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपी को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कवर्धा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट