कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,17 नवंबर। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला चौपाटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के किनारे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार रात करीब 9.45 से 10 बजे के बीच सिद्धि विनायक होटल के पास हुआ।
मृतकों की पहचान राजेश्वर वर्मा (32 वर्ष) पुत्र भगवती वर्मा और प्रदीप वर्मा पुत्र विजय वर्मा, दोनों निवासी बैहरसरी, के रूप में हुई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से बोड़ला नगर की ओर आ रहे थे, तभी कवर्धा की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवकों के चेहरे और शरीर गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गए। लोगों को पहचान तक में कठिनाई हुई। घटना की सूचना पर कुछ ही देर में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गए। रात का अंधेरा और ठंडे मौसम के चलते पुलिस को सूचना मिलने में करीब 10-15 मिनट का समय लग गया।
बोड़ला पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर एक युवक की पहचान की और परिजनों को सूचित किया।
जांच जारी
बोड़ला टीआई रूपक शर्मा के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला वाहन संभवत: जबलपुर की ओर जा रहा था। यह जानकारी भी मिली है कि बांधा टोला के तिवारी होटल से सरिया लदी एक गाड़ी वापस रायपुर की दिशा में निकली थी, जिसे लेकर संदेह है कि वही इस दुर्घटना की वजह बनी हो। पुलिस टोल बैरियर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
हेलमेट नहीं पहने थे
हादसे में मृतक युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे गंभीर रूप से चोटें लगीं। लगातार हेलमेट नहीं पहन कर वाहन चलाने के चलते मोटरसाइकिल सवारों को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है। कल रात ही रानीदहरा के क्षतिग्रस्त पुल के नीचे पटवारी के गिरने से मौत हो गई अगर पटवारी हेलमेट पहना होता तो उसकी भी जान बच सकती थी इससे पहले बैजलपुर में बैंक कर्मी खंबे से टकरा गया अगर वह भी हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी लगातार हुआ से होने के बाद भी प्रशासन के बार-बार समझाइश के बाद भी लोगों के द्वारा इस विषय में ध्यान नहीं देने से समस्याएं बढ़ रही है
एक ही गांव से दो युवाओं की मौत से मातम
एक ही गांव से सडक़ हादसे में दो युवकों की अर्थी निकलने से गांव में सन्नाटा पसर गया है। दोनों युवा एक साथ काम करते थे। सीजन के समय दोनों शक्कर कारखाना में साथ काम करते थे, साथी थे, आज युवक के अंतिम संस्कार में गांव से दो अर्थी निकलने से गांव में मातम का माहौल है
घटना की सूचना के बाद जनपद के भाजपा पदाधिकारी जिनमें विदेशी राम धुर्वे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिंकर वर्मा, उपाध्यक्ष नंद श्रीवास, मुकेश केशरवानी समेत कई लोग अस्पताल पहुँचे और फोन के माध्यम से परिजनों को सूचित किया।
सभी लोगों ने मृतकों के परिजनों को संवेदना व्यक्त की। रात भर गांव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रतजगा करते रहे, सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिए गए।
स्थानीय लोगों ने इस सडक़ पर हो रहे लगातार हादसों पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है।


