रायपुर

प्रयास सेंटर में 15 भर्ती, डॉक्टर स्टाफ बिना छुट्टी ड्यूटी पर
25-Jan-2021 5:21 PM
प्रयास सेंटर में 15 भर्ती, डॉक्टर स्टाफ बिना छुट्टी ड्यूटी पर

रायपुर, 25 जनवरी। राजधानी रायपुर गुढिय़ारी प्रयास कोरोना सेंटर से सवा सात तक कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। सेंटर में सिर्फ 15 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। दूसरी तरफ,  यहां के प्रभारी डॉ. नरेश साहू और स्टाफ बिना छुट्टी लिए लगातार उनकी सेवा में लगे हैं। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ जब तक कोरोनामुक्त  नहीं होगा, वे सभी निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। 

राजधानी रायपुर में कोरोना मरीज सामने आने के साथ ही गुढिय़ारी प्रयास स्कूल को भी अस्थाई कोरोना अस्पताल बनाकर इलाज शुरू किया गया। यहां अब तक 740 मरीज आ चुके हैं, जिसमें से सवा सात सौ ठीक होकर घर चले गए। बाकी का इलाज जारी है। प्रभारी डॉ. साहू का कहना है कि वे अपनी मेडिकल टीम के साथ बिना छुट्टी के मरीजों की सेवा में लगे हैं। छत्तीसगढ़  कोरोना मुक्त की ओर अग्रसर है। उन्होंने सितंबर में शपथ ली थी कि छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त होते तक वे निरंतर बिना छुट्टी ड्यूटी करते रहेंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news