रायगढ़

सैनिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज
21-Jan-2021 5:22 PM
सैनिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी।
बरमकेला क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने उसके लडक़े का एडमिशन दिलाने के नाम पर 50000 रुपए की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है।  बरमकेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर  लिया है। 

पुलिस के अनुसार बरमकेला निवासी मनेजर साहू द्वारा उसके लडक़े हितेश साहू को सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में ऑनलाइन एडमिशन के नाम पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर द्वारा 50,000 रुपए धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 16 जनवरी को उसके लडक़े हितेश साहू का सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में ऑनलाइन फॉर्म एडमिशन के लिए फार्म भरा था। मनेजर साहू के मोबाइल नंबर पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर फोन करके स्वयं को सैनिक स्कूल अम्बिकापुर का प्रबंधक बताकर खाता में 50,000 रुपए जमा करने को बोला और कहा गया कि छात्र को मेडिकल परीक्षण में बैठना नहीं पड़ेगा। तब मनेजर साहू, ब्रजकिशोर के खाता नंबर में 16 जनवरी को 20,000 रुपए तथा 17 जनवरी को 30,000 रुपए जमा किया। इसके बाद मनेजर साहू ब्रजकिशोर से अपने लडक़े के एडमिशन के संबंध में बात करने पर ब्रजकिशोर निवासी अम्बिकापुर द्वारा टालमटोल जवाब देने लगा तथा 10,000 रुपए खाता में डलवाने की बात कहने लगा। 
उससे दुबारा सपंर्क करने पर ब्रजकिशोर अपना मोबाइल बंद कर दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news