दन्तेवाड़ा

संयुक्त संचालक के सवालों का छात्रों ने दिया जवाब
19-Jan-2021 9:30 PM
संयुक्त संचालक के सवालों का छात्रों ने दिया जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दन्तेवाड़ा, 19 जनवरी। राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत पारा मोहल्ला में चल रहे ऑफलाइन क्लास का संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग जगदलपुर के द्वारा आज विकासखंड कुआकोंडा के विभिन्न पारा मोहल्ला मे संचालित शालाओं का अवलोकन किया गया।

जे डी अमय लाल राठिया के द्वारा हुर्रापारा कुवाकोण्डा में कक्षा तीसरी की छात्रा तमन्ना कोर्राम और संजना से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली गई और आंकलन से संबंधित कुछ सवाल पुछे जिनका बच्चों ने आसानी से जवाब दिया। जे डी के द्वारा ठाकुरपारा नकुलनार में संचालित पारा मोहल्ला क्लास से बहुत प्रभावित हुए जहां पर बच्चों ने संयुक्त संचालक से अँग्रेजी में बात की। कुछ सामान्य बातें जे डी के द्वारा बच्चों से किया गया जिनका जवाब बच्चों ने अँग्रेजी में दिया जिसे सुनकर संयुक्त संचालक के द्वारा क्लास को सराहा गया। जे डी के द्वारा यहाँ के शिक्षक तोरण ध्रुव के कार्य को भी सराहा गया।

 संयुक्त संचालक के द्वारा कक्षा तीसरी की छात्रा अफरिन, रितेश, कोमल, अनुराधा, प्रशांत, कृति मनीषा से पढ़ाई के संबंध मे जानकारी ली और कुछ सवाल भी पूछे। इस मौके पर जिला शिक्षा राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी, खंड शिक्षा अधिकारी बीना गौतम, सहायक परियोजना समन्वयक बुधराम कोवासी, राजेंद्र पांडे, चंद्रप्रकाश चौहान, खंड स्रोत समन्वयक  राम कुमार मोहंती एवं संकुल समन्वयक धन सिंह उपेंडी, प्रतिमा वानखेडे, कृष्णा सोनी, सुनीता सिंह, नेहा राठौर एवं जीवरखान लाल निषाद मौजूद थे।


अन्य पोस्ट