बस्तर
गायत्री शक्तिपीठ पुनर्निर्माण को लेकर समिति की बैठक
17-Jan-2021 9:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 17 जनवरी। धरमपुरा मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार सुबह एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में इस शक्तिपीठ के भवन के पुनर्निर्माण पर चर्चा किया गया । बैठक के दौरान निर्माण से जुड़े अलग अलग अनुष्ठान को लेकर सभी उपस्थित जनों ने सुझाव दिए। बैठक में तय किया गया कि शक्तिपीठ के पुनर्नि्माण की गतिविधि संचालित की जाए और मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो इस उद्देश्य को लेकर कार्य योजना बनायी जाए । इसके लिए समिति की प्रत्येक रविवार सुबह बैठक होगी। इसके अलावा निर्माण समिति गठन की रूपरेखा तय की गई है। बैठक में जयश्री श्रीवास्तव, सुभद्रा सिंह, शारदा पटेल, सुप्रिया श्रीवास्तव, रेणु शर्मा, निलेश ठाकुर, विकास श्रीवास्तव, उत्तम शर्मा, पी आर के नायक, राजीव निगम भानु मंडल, महेश कौशिक अन्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे