बस्तर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 29 जनवरी। बस्तर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर आकाश छिकारा से सोमवार को जगदलपुर महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में नगर पालिका निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन सहित समस्त भाजपा पार्षदों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा स्मृति-चिह्न दिया गया।
सौजन्य भेंट के दौरान सभी पार्षदों ने अपना-अपना परिचय दिया। महापौर संजय पांडे ने शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर कलेक्टर से विस्तारपूर्वक चर्चा की। इनमें दलपत सागर, गंगामुंडा तालाब, संजय बाजार, नया बस स्टैंड तथा जगदलपुर शहर में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या प्रमुख रूप से शामिल रही।
बैठक में दलपत सागर एवं गंगामुंडा तालाब को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संजय बाजार एवं नए बस स्टैंड को सुव्यवस्थित करने तथा शहर के समग्र विकास को लेकर भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। शहर में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर शहर के विकास हेतु मिल-जुलकर कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, सभापति निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता,लक्ष्मण झा,राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, श्वेता बघेल, संग्राम सिंह राणा सहित पार्षद संतोष गौर,उमा मिश्रा,पूनम सिन्हा, नेहा तोडेम, गायत्री बघेल, गिरजा गुप्ता, कुबेर देवांगन, उर्मिला यादव, बसंती समरथ, श्याम सुंदर बघेल,, खगेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप दास, आशा साहू, पितामह नायक एवं उपस्थित रहे।


