बस्तर

टीईटी आज, 14 हजार से अधिक देंगे परीक्षा
31-Jan-2026 10:33 PM
टीईटी आज, 14 हजार से अधिक देंगे परीक्षा

जगदलपुर, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्यापमं द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां एवं व्यवस्था पूरी कर ली है। जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित होने वाली इस महापरीक्षा में कुल 14,174 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा और अनुशासन की उच्च स्तरीय व्यवस्था की है।

कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व में प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी है। इस बार की टीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए  व्यापमं और स्थानीय प्रशासन ने ड्रेस कोड से लेकर प्रवेश के समय तक कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं। परीक्षा केंद्रों के भीतर जूते-मोजे पहनकर जाने पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी और परीक्षार्थियों को केवल चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा।

सुरक्षा जांच को सुगम बनाने के उद्देश्य से गहरे रंग के कपड़ों को प्रतिबंधित करते हुए केवल हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त कान में आभूषण, पर्स, बेल्ट, टोपी, घड़ी और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा कक्ष में ले जाना पूरी तरह वर्जित होगा। ?नियमों की यह सख्ती केवल पहनावे तक सीमित नहीं है, बल्कि समय की पाबंदी पर भी प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं, अभ्यर्थियों को हिदायत दी गई है कि परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से ठीक 30 मिनट पहले केंद्रों के मुख्य द्वार स्थायी रूप से बंद कर दिए जाएंगे। सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाली प्रथम पाली के लिए गेट सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली द्वितीय पाली के लिए दोपहर 2:30 बजे बंद हो जाएंगे। इस समय सीमा के बाद पहुंचने वाले किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए सभी को परीक्षा से कम से कम दो घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि उनकी बायोमेट्रिक पहचान और सुरक्षा जांच समय पर पूरी हो सके। ?परीक्षा की व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के 24 वरिष्ठ अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है। इन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे परीक्षा दिवस से ठीक एक दिन पूर्व अपने आवंटित केंद्रों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, परिवहन और परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित जमा कराने का जिम्मा इन्हीं पर्यवेक्षकों के कंधों पर होगा। नकल रोकने के लिए प्रशासन ने तीन विशेष उडऩदस्ता दलों (फ्लाइंग स्क्वायड) का भी गठन किया है।

जगदलपुर शहर में यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। सुबह की पाली में प्राथमिक स्तर के लिए 15 केंद्रों पर 5,599 डीएड धारी अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि दोपहर की पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण 24 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8,575 बीएड धारी अभ्यर्थी शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट