बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जनवरी। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल स्थित डॉक्टर कॉलोनी में पांच डॉक्टरों के घरों में चोरी की शिकायत सामने आई है। घटना की सूचना मिलने पर परपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है।
पीडि़त डॉक्टरों के अनुसार, कॉलोनी में टाइप-5 क्वार्टर में रहने वाले पांच डॉक्टरों के घरों के ताले तोडक़र अज्ञात लोगों ने घरों में प्रवेश किया और अलग-अलग समय पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
एक चिकित्सक ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि उनका परिवार किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान घर का ताला तोडक़र नकद राशि, आभूषण और अन्य सामान चोरी होने की जानकारी मिली है।पुलिस के अनुसार, डॉक्टरों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और चोरी गए सामान का विवरण एकत्र किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।


