दन्तेवाड़ा
जवानों ने अगवा ग्रामीण को नक्सलियों से छुड़ाया
11-Jan-2021 9:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 जनवरी। डीआरजी के जवानों ने अपहृत ग्रामीण को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया।
दंतेवाड़ा में नक्सलियों का अमानवीय चेहरा अक्सर उजागर होता रहता है। इसी कड़ी में विगत 6 जनवरी को नक्सलियों का वीभत्स चेहरा सामने आया। कटेकल्याण थाना अंतर्गत टेटम गांव निवासी भीमा मरकाम (32 वर्ष) का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। इसके उपरांत उक्त ग्रामीण को बंधक बनाकर नयानार ले गयेे। वहां नक्सली लीडरों द्वारा भीमा की पिटाई की गई। उसके हाथ पैर और पीठ पर कड़े प्रहार किए गए। मामलेे की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को मिलने पर उन्होंनेे जिला आरक्षी बल केे जवानों को रवाना किया। जांबाज जवानों ने अपहृत ग्रामीण को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया। इस तरह से पुलिस के साहसिक कदम से ग्रामीण की जीवन रक्षा हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे