बस्तर

नशेडिय़ों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा
29-Dec-2020 9:06 PM
 नशेडिय़ों के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 दिसंबर। थाना कोतवाली द्वारा क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोकथाम हेतु सोमवार को शहर के अलग - अलग स्थलों दलपत सागर , लालबाग व गणपति रिसॉर्ट के पास कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाये जाने पर कार्रवाई की।

पुलिस ने फुलनाथ सेठिया अनुपमा चौक, जुगल ताती चांदनी चौक, सुनील झा अनुपमा चौक, गणेश नेताम लालबाग, निकेशराम साहू कंगोली,  बबलू साहू कंगोली, प्रेम पुरानी धरमपुरा, विवेक सिन्हा लालबाग एवं अन्य के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 151 / 107,116 ( 3 ) तहत इश्तगांशा तैयार किया गया । विधिवत गिरफ्तारी पश्चात अनावेदकों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट