बस्तर
1 जनवरी से ऑफलाईन पंजीयन पर लगा प्रतिबंध
29-Dec-2020 9:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 29 दिसम्बर। कलेक्टर रजत बंसल ने एक जनवरी से जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत ऑफलाईन पंजीयन को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयन ऑनलाईन करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जन्म-मृत्यु के लिए आयोजित अंतर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बंसल द्वारा की गई। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक और जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार डीके सहारे ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम और ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री बंसल ने जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय निकायों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिमाह निर्धारित समय पर मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे