बस्तर
क्रिसमस के बाद नए साल की तैयारी
29-Dec-2020 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्टनम, 29 दिसंबर। भोपालपटनम के मोना ढाबा के संचालकों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ क्रिसमस मनाया गया, जिसमें संता क्लाज अपनी उपस्थिति देकर आए हुए बच्चों को चॉकलेट बांटकर बच्चों को खूब मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में पास्टर राजाबाबू झाड़ी एवं पास्टर सुधाकर आईला के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस पर उनके संदेश को बताते हुए मसीह समाज के लोगों एवं पत्रकार बंधुओं के बीच और आए हुए समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी है।
इस त्यौहार के साथ नए साल के आगमन की तैयारी भी शुरू हो जाती है। आने वाले साल में खुशहाली और कामयाबी के लिए लोग क्रिसमस पर सेंटा से दुआ को लेकर खासा उत्साह रहता है। युवा भी इस पर्व को लेकर उत्साहित रहते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे