बस्तर

युवक ने घर में लगाई फांसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात से पुलिस ने सोमवार को पांच दिनों से लापता एक युवती का शव बरामद किया है। जांच में युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही पुलिस युवक के गांव पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने फांसी लगा ली थी।
दरभा थाना प्रभारी एसआई शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि ग्राम तीरथगढ़ खासपारा निवासी हेमबती नाग (24 वर्ष) 24 दिसंबर की सुबह से अचानक लापता हो गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने युवती को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन परिजनों को वह नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने दरभा थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस भी लापता युवती की तलाश में जुट गई।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तीरथगढ़ जलप्रपात में एक युवती की लाश मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त हेमबती नाग के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि लाश की हालत को देखने से प्रथम दृष्टया में लगता है कि युवती की मौत जलप्रपात से गिरने की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि मृतका के सर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए लाश को पीएम के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में युवती के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलते ही पुलिस युवक के गांव किलेपाल थानाक्षेत्र के आरापुर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक ने फांसी लगा ली थी। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।