बस्तर

कांग्रेस सरकार ने दो वर्षों में ही कर्मचारियों को धरना देने पर विवश कर दिया-बाफना
28-Dec-2020 9:57 PM
 कांग्रेस सरकार ने दो वर्षों में ही कर्मचारियों  को धरना देने पर विवश कर दिया-बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर नियमितीकरण की मांग को लेकर जनपद पंचायत जगदलपुर के सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करने पूर्व विधायक संतोष बाफना ग्राम पंचायत आड़ावल में धरना स्थल पहुंचे।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री बाफना ने प्रदेशभर के पंचायत सचिवों की नियमितीकरण की मांग को जायज बताते हुए प्रदेश सरकार से सवालिया लहजे में पूछा कि समस्त कर्मचारियों ने क्या यह सत्ता यह दिन देखने के लिए दी थी कि, उन्हें अपनी ही मांगों के लिए धरना देना पड़े। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के अनुसार तो सरकार बनते ही पंचायत सचिवों समेत प्रदेश के एक-एक संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करना था और नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करना था लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।

मैं सिर्फ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जो कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनघोषणा पत्र के प्रभारी थे, उनसे सिर्फ यही पूछना चाहता हूं कि, कर्मचारियों को अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए कब तक ऐसे सडक़ों पर धरना देना पड़ेगा और या फिर आपकी पार्टी ने कर्मचारियों से नियमितीकरण का जो वादा किया था उसे कब तक पूरा करेंगे, समय सीमा बतायें या सार्वजनिक रूप से बोलें प्रदेश के एक-एक कर्मचारी से कांग्रेस पार्टी ने जो भी वादा किया था वह झूठा था सरकार उसे पूरा करने में असमर्थ है।

इस दौरान पूर्व विधायक के साथ भाजपा नगरनार मण्डल के अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, जगदलपुर जनपद पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष मुरलीधर सेठिया, सीताराम यादव, जगन्नाथ सेठिया, राधेश्याम देवांगन,  भीमसिंह ठाकुर, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती तुलमती साहू , श्रीमती निलंति सेठिया , कु. बालेश्वरी ठाकुर , सुखदेव बघेल , महेशराम बघेल ,  सुबरीसन, लखन सेठिया,  कमल कश्यप , रामधार कश्यप ,  रघु सेठिया ,  राधेश्याम पेन्द्रे ,  संतोष त्रिपाठी  उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट