बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 दिसंबर। जनसंपर्क विभाग जिला बस्तर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के दो वर्ष पूरा होने पर लगाई गई शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने हेतु बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग जिला बस्तर द्वारा राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर विकासखण्ड मुख्यालय बास्तानार के साप्ताहिक बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का सराहना की है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें इसके माध्यम से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को जानने एवं समझने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में वितरित किए जा रहे प्रचार सामग्रियों से उन्हें शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है।
विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग द्वारा आम लोगों को वितरित किए जा रहे जनमन, संबल और अन्य पुस्तकों, पाम्पलेट जन उपयोगी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अत्यंत लाभप्रद है। शुक्रवार 25 दिसम्बर को विकासखण्ड तोकापाल के ग्राम रायकोट में आयोजित साप्ताहिक बाजार में भी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसको बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने अवलोकन किया।