‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल। प्लास्टिक मुक्त नगर की परिकल्पना को साकार करने प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित किए जाने तथा सडक़ में बिल्डिंग मटेरियल व मलमा रखने पर मलमा मंडल के तहत कार्रवाई करने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित अतिक्रमण एवं स्वास्थ्य टीम मंगलवार को तुलसीपुर, ममता नगर क्षेत्र के चना, फल व सब्जी व किराना दुकानों में दबिश दी और प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग पर 10 दुकानों से लगभग 3 किलो झिल्ली पन्नी जब्त कर 5 हजार 400 रुपए जुर्मान वसूला गया। इसी तरह जूनीहटरी तथा लोहार पारा में रेत-गिट्टी बिल्डिंग मटेरियल रखने पर संबंधित से 1500 व 3 हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा अपने आवास व दुकानों के सामने मलमा तथा दुकानों का सामान रखकर सडक़ में अतिक्रमण कर लिया जाता है। जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ गंदगी फैलती है, जिसे ध्यान में रखते नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता प्रतिदिन निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के तहत मंगलवार को जूनीहटरी में मकान बनाने रोड उपर रखे मटेरियल को हटाने संबंधित को निर्देशित कर 1500 रुपए अर्थदंड और लोहारपारा में रोड में मटेरियल रखने पर संबंधित से 3 हजार रुपए अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
इसी प्रकार प्लास्टिक प्रतिबंधित करने नगर निगम द्वारा प्रतिदिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच कर साफ-सफाई रखने, प्लास्टिक के उपयोग व विक्रय पर प्रतिबंध किए जाने समझाईश देने के अलावा कार्रवाई भी की जा रही है। कार्रवाई की कड़ी में तुलसीपुर, ममता नगर, मोतीपुर क्षेत्र में दबिश देकर किराना, चना दुकान तथा फल व सब्जी दुकान से 5 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूल कर 2 किलो 8 सौ ग्राम पालिथीन जब्त किया। उक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।