‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। मोहदी धरसींवा में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस अंधेकत्ल को अंजाम देेने वाले नाबालिग प्रेमी सहित 3 गिरफ्तार किए गए हैं। यह नाबालिग पूर्व में भी थाना खरोरा से दुष्कर्म के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह माना में रह चुका है। थाना विधानसभा में दर्ज महिला गुम इंसान के कपड़ों व अन्य सामान का मेल मृतिका के कपड़ों व सामानों से होना पाए जाने पर गुम इंसान के परिजनों को बुलाकर पहचान कराया। इस दौरान परिजनों ने मृतिका की पहचान सरिता यादव पति लोकेश्वर यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम खौली थाना खरोरा रायपुर। हाल पता -ग्राम नरदहा फोकट पारा विधानसभा के रूप में की गई।
पुलिस ने मृतिका के पति सहित अन्य रिश्तेदारों और आसपास निवासरत लोगों से भी संबंध में पूछताछ की। इसी दौरान मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम जावा मोहदी खरोरा निवासी नाबालिग से जानकारी मिली । और उसे पकडक़र पूछताछ करने पर वह बार -बार अपना बयान बदलता रहा । प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर नाबालिग ने अपने साथी समीर निषाद उर्फ भूरू एवं कोमल धीवर के साथ मिलकर सरिता यादव की हत्या करना बताया। उसने बताया कि सरिता यादव के साथ पूर्व से प्रेम संबंध था। इसी दौरान सरिता के किसी अन्य व्यक्ति से बात करने की जानकारी होने पर नाबालिग ने 20 मार्च को दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद ही उसने हत्या करने की योजना बना डाली और अपने साथी समीर निषाद उर्फ भुरू एवं कोमल धीवर को शामिल किया।
योजना के अनुसार 20-21 की रात सरिता यादव को अंतिम बार मिलने बुलाया। वह अपने साथी समीर निषाद उर्फ भूरू एवं कोमल धीवर के साथ मृतिका के घर बाहर गया। मृतिका अपने घर से बाहर आयी तो विधि के साथ संघर्षरत बालक तथा समीर निषाद उर्फ भूरू दोनों उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर धरसींवा ग्राम मोहदी के सूनसान एक खेत में ले जाकर पूर्व से अपने पास रखे स्टील का धारदार नुकीली चम्मच से सरिता यादव के गर्दन में मारने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गए एवं दोनों मृतिका के मोबाईल फोन को ले जाकर आरोपी कोमल धीवर को दे दिये थे। इस तरह से तीनों को गिरफ्तार कर स्टील चम्मच, 02 मोबाईल फोन, बाइक तथा मृतिका का मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।