रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 मार्च। इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में 31 मार्च से नई फ्लाइट शुरू कर रहा है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इंडिगो की यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी. फिलहाल 78 सीटर एटीआर विमान से यह उड़ान संचालित होगी। इससे रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरा होगा।शुरुआती दौर में 31 मार्च को रायपुर से विशाखापट्टनम की टिकटें मात्र 3,000 रुपये में उपलब्ध हैं। बता दें कि विशाखापट्टनम स्वास्थ्य सेवाओं, एजुकेशन, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है। आंध्र मूल के छत्तीसगढ़वासियों के लिए भी द्रुतगामी सेवा के रूप में काफी मददगार होगी। रायपुर दुर्ग क्षेत्र में विशाखापट्टनम, विजयनगरम्, सिंहाचलम से लेकर राजमहेंद्रवरम मूल के लोग बड़ी संख्या में निवास रत हैं। इससे पहले सरकार एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपनी विशाखापट्टनम उड़ान को बंद करने के बाद से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । उन्हें ट्रेनों के भरोसे ही रहना पड़ रहा था।
एयरपोर्ट डायरेक्टर का तबादला
एयरपोर्ट अथारिटी ने रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री शर्मा का तबादला कर दिया है। शर्मा को पदोन्नत करते हुए पटना एयरपोर्ट स्थानांतरित किया है। उनकी जगह नई नियुक्ति तक किशोर लहरे प्रभारी डायरेक्टर बनाए गए हैं।
इंदौर-भोपाल-प्रयागराज के लिए भी 30 मार्च से
द्य इंदौर-रायपुर-इंदौर डेली, रायपुर-प्रयागराज-रायपुर शनिवार-रविवार को, भोपाल-रायपुर-भोपाल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार,
रविवार को। द्य इंदौर से 6.30 बजे रायपुर 8.30 रायपुर से 12.50 इंदौर वापसी 2.45।
द्य रायपुर से 8.50 प्रयागराज 10.25 प्रयागराज से 10.50 बजे रायपुर 12.30 बजे।
द्य रायपुर से 8.50 विशाखापटनम 10.20, विशाखापटनम से 11 बजे रायपुर 12.30 बजे
द्य भोपाल से 9.40 रायपुर 11.10 रायपुर से 11.30 भोपाल 1 बजे।