दन्तेवाड़ा

कापर केबल चोरी, 3 आरोपी बंदी
23-Mar-2025 10:06 PM
कापर केबल चोरी, 3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 23 मार्च। दंतेवाड़ा जिले के थाना किरन्दुल क्षेत्र में 2 मोटरसाइकिल में सवार होकर कंपनी से केबल वायर चोरी करके ले जाते 3 आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार 21-22 मार्च को किरन्दुल के लारसेन एंड टुब्रो कंपनी में रात्रि करीबन 2.30 बजे 3 चोरों द्वारा कंपनी परिसर में घुसकर कंटेनर में लगे ताला को तोडक़र उसमें रखे कापर वायर ड्रम से करीबन 23 मीटर, तीन टुकड़ों में काटकर जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपए को दो मोटर सायकल से ले जा रहे थे।

पुलिस ने थाना किरन्दुल में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों अशोक भास्कर कलेपाल कुंजामपारा,  संजू कड़ती  मदाड़ी पटेलपारा व  हरिश कुमार मंडावी पीरनार स्कुलपारा सभी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news