रायपुर

अपनी मांगें पूरी कराने बनें भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू
23-Mar-2025 4:22 PM
अपनी मांगें पूरी कराने बनें भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू

रायपुर। रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर बर्खास्तगी के खिलाफ 23 दिनों से आंदोलनरत बीएड शिक्षकों ने अनोखा प्रदर्शन किया।  तूता धरना स्थल से रायपुर आकर टिकरापारा स्थित  भगत सिंग चौक तक पैदल मार्च और शहीदों को श्रध्दांजलि दी । इन्हीं शिक्षकों में से तीन ने स्वंय को ए भगत सिंह, दूसरा सुखदेव और तीसरा राजगुरु बने और  बेडिय़ों में जकडक़र आगे चल रहे थे। इस प्रदर्शन ने लोगों का ध्यानाकृष्ठ किया ।
 


अन्य पोस्ट