कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने कड़ेनार क्षेत्र के दूरस्थ गांवों का किया दौरा
20-Mar-2025 9:42 PM
कलेक्टर-एसपी ने कड़ेनार क्षेत्र के दूरस्थ गांवों का किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 मार्च। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिले के अंतिम छोर पर स्थित मर्दापाल तहसील के अतिसंवेदनशील गांवों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी उनके साथ थे। कलेक्टर दुदावत स्वयं बाइक चलाकर हड़ेली से करीब 18 किलोमीटर दूर बेचा गांव पहुंचे। वहां उन्होंने प्राथमिक शाला परिसर में आम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों और बच्चों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। 

उन्होंने प्राथमिक शाला बेचा के शिक्षकों से बच्चों की पढ़ाई, मध्यान्ह भोजन और न्यौता भोज की जानकारी ली। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने गांव में पेयजल, बिजली, राशन और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानी। पीएचई विभाग के अधिकारियों को हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन महीनों में प्राथमिक शाला भवन तैयार हो जाएगा, जिससे बच्चों को पक्के भवन में पढऩे की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन, देवगुड़ी और आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। प्राथमिक शाला में शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया। 

कड़ेनार में पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं 

मर्दापाल क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम कड़ेनार में कलेक्टर दुदावत ने इमली के पेड़ की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरपंच और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे विशेष अवसरों पर किसी एक स्कूल में बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन करें। इस दौरान ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी, पेयजल और बिजली जैसी आवश्यकताओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने जल्द से जल्द इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल भवन के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण भी किया जाएगा। 

उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूरा करने और पक्के घरों में निवास करने का आग्रह किया। जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने हितग्राहियों को आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से गांव के स्कूली बच्चों और युवाओं को क्रिकेट, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल सामग्रियों का वितरण किया गया, जिससे बच्चे उत्साहित दिखे। 

हड़ेली से बेचा सडक़ निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश 

कलेक्टर दुदावत ने ग्राम हड़ेली से ग्राम बेचा के बीच अतिसंवेदनशील क्षेत्र में बाइक से सफर कर निर्माणाधीन सडक़ की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए अप्रैल माह तक सडक़ निर्माण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

इसके साथ ही हड़ेली से कुधूर मार्ग में बन रही पुलियों का भी निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

ग्राम राणापाल में जल जीवन मिशन के तहत कलेक्टर ने ग्रामीणों के घरों में जाकर हर घर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता का जायजा लिया और योजना के क्रियान्वयन को लेकर ग्रामीणों से प्रतिक्रिया ली। ग्रामीणों ने इस सुदूर अंचल में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news