रायगढ़

हल्का पटवारी पर नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप
20-Mar-2025 4:40 PM
हल्का पटवारी पर नक्शे में छेड़छाड़ का आरोप

कलेक्टर जनदर्शन में न्याय की गुहार

रायगढ़, 20 मार्च। धरमजयगढ़ के राजस्व विभाग कापू क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर ग्राम बंधनपुर की एक महिला किसान ने हल्का पटवारी पर भूमि के मूल नक्शे में छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। 

आवेदिका के अनुसार, महिला किसान कलावती कुर्रे निवासी बंधनपुर उसकी कृषि भूमि खसरा नंबर 02, कुल रकबा 0.7310 हेक्टेयर, जो वर्षों से उसके नाम पर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है, उसमें अनाधिकृत रूप से बदलाव किया गया है। आवेदिका का कहना है, कि उसकी भूमि मुख्य सडक़ से लगी हुई है, जिसमें खसरा नंबर 164-2 सडक़ से सटा हुआ था और खसरा नंबर 164-1 ऊपर की ओर स्थित था। लेकिन हल्का पटवारी ने उसकी जानकारी और सहमति के बिना मूल नक्शे में छेड़छाड़ कर दी।  आरोप है कि पटवारी ने खसरा नंबर 164-1 की भूमि को आवेदिका की भूमि पर दर्शा दिया और नक्शे में बदलाव कर दिया। इस प्रक्रिया में खसरा नंबर 164-2 को 164-1 के स्थान पर दर्शाते हुए नक्शा दुरुस्ती कर दिया गया, जो कि अवैध और शून्य है।

आवेदिका ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि उसकी भूमि का नक्शा पुन: पूर्ववत किया जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में भी आवेदन दिया है। 

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, उनके हल्का पटवारी का कार्यशैली बिल्कुल सही नहीं है, पटवारी अपने स्वार्थ के लिए किसानों के नक्शे जमीन पर छेड़छाड़ करते रहते हैं, और सुधार करने के बहाने कमाई का जरिया बना लिये हैं और इसी तरह के लगातार मामले आने पर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि समय रहते उचित समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।  

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news