बलरामपुर

मनरेगा के तहत लखपति दीदीयों को मिलेंगे नए अवसर, आजीविका होगी सशक्त
19-Mar-2025 8:40 PM
मनरेगा के तहत लखपति दीदीयों को मिलेंगे नए अवसर, आजीविका होगी सशक्त

बलरामपुर, 19 मार्च। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में सीईओ श्रीमती तोमर ने परियोजना की प्रगति की गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने संगठन निर्माण, लखपति दीदी योजना, लोक ऑपरेटिंग सिस्टम (लोकोस) में डाटा प्रविष्टि और 10 किसान उत्पादक संगठनों के विकास विषयों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में सीईओ श्रीमती तोमर ने बिहान के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पीआरपी को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे राज्य शासन की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन समूह के सदस्यों का प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत हो चुका है, उन्हें प्रेरित किया जाए ताकि वे अपने आवास का निर्माण शीघ्र पूरा करें। इससे न केवल उन्हें सुरक्षित आवास मिलेगा, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। ‘बिहान’ मिशन के तहत प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए सीईओ श्रीमती तोमर ने समुहों में नए सदस्यों को जोडऩे, ग्राम संगठन और संकुल संगठन स्तर पर लोक ऑपरेटिंग सिस्टम में डाटा प्रविष्टि करने और क्लस्टर के कट-ऑफ ट्रांजेक्शन को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लखपति दीदी योजना को और प्रभावी बनाने के लिए चिन्हित लाभार्थियों के साथ मिलकर व्यक्तिगत और सामूहिक योजनाएं तैयार करने को कहा। वित्तीय वर्ष के अंत तक निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए सीईओ श्रीमती तोमर ने बैंक लिंकेज और अन्य सभी गतिविधियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को मनरेगा के माध्यम से मुर्गी एवं  बकरी पालन शेड और अन्य व्यक्तिगत आजीविका गतिविधियों का लाभ दिलाने के लिए कैडर सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसके लिए मांग पत्र और आवश्यक दस्तावेज तैयार कर जनपद कार्यालय में जमा करने की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से राजमिस्त्री प्रशिक्षण देने को कहा। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

बैठक में जिला मिशन मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, एरिया कोऑर्डिनेटर और पीआरपी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news