रायपुर, 19 मार्च। कुशालपुर निवासी सजल झा की लाश संदिग्ध परिस्थिति में खारुन नदी एनीकट में मिली। उसका डोंगरगांव में कुछ काम चल रहा था। और अभी होली की छुट्टी में घर आया हुआ था। परिजनों को हत्या की आशंका है।जबकि पुरानी बस्ती पुलिस आत्महत्या या पैर फिसलने से मौत मान रही हैं। लाश का पोस्टमार्टम हो रहा है। वहीं मैथिल ब्राह्मण सभा के संरक्षक पं विजय कुमार झा एवं विश्वविद्यालय कर्मचारी नेता प्रदीप मिश्रा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।