‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 मार्च। नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में छात्र दृष्टि संघ एवं कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रंग महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने समर्थन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नितुल देवांगन, उपाध्यक्ष दिपेश सेन, सचिव अंकुश राजपूत, सृष्टि राजपूत, दिपेश यादव माधुरी देवांगन, अतुल साहू, अक्षय प्रजापति, आमोद मनु राजपूत, पीयूष, इंद्र कुमार, शैलेन्द्र, कैलाश, नवदीप, आदित्य, धनराज, गौरव दुबे, एकता, वैभव, कोमल, विकास आदि छात्राओं ने रंग लगाकर एक दूसरे को रंगोत्सव की बधाई दी।