रायगढ़

बाईक की ठोकर से युवक की मौत
18-Mar-2025 7:48 PM
बाईक की ठोकर से युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 मार्च। मोटर सायकल की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक अमरनाथ आजाद ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई योगेश आजाद करीब एक सप्ताह पहले काम करने अपने साथियों के साथ सीएचपी तमनार गया हुआ था। योगेश ने साथियों ने फोन करके बताया था कि होली जलाने के बाद वह शक्ति विहार कॉलोनी के अपने कमरे से निकला है और वापस नहीं आया है।

परिजनों के अलावा योगेश के दोस्त उसकी आसपास पतासाजी कर रहे थे, इसी बीच कल रात 9 बजे व्हाटसअप ग्रुप में एक एक्सीडेंट का फोटो आया था जिसे देखकर परिजनों ने उसकी शिनाख्त योगेश आजाद के रूप में की। इसी बीच उसका एक साथी प्रशांत सिदार घर पहुंचकर बताया कि योगेश का लिबरा आदर्श स्कूल के पास एक्सीडेंट हो गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जब तमनार अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि योगेश की सडक़ हादसे में मौत हो चुकी है और उसके शव को जिंदल फोर्टिस अस्पताल झिंकाबहाल के मरच्युरी में रखा गया है।

परिजनों ने जब मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि कल शाम पौने 8 बजे के आसपास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 जे 7996 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए योगेश आजाद को ठोकर मार दिया जिससे उसके सिर, सीना, नाक के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news