बेमेतरा

होली मनाने पैतृक गांव आमासिवनी जा रहा था परिवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मार्च। नेशनल हाईवे बेमेतरा-कवर्धा मार्ग में ग्राम सैगोना के पास चार पहिया वाहन के पलटने के बाद वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 बच्चे, 2 महिला एवं 1 युवक समेत 8 लोग घायल हो गए। सभी आमासिवनी रायपुर से अपने पैतृक गांव मरका कवर्धा जिला होली त्यौहार मनाने जा रहे थे।
घायलों में गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया गया है। उपचार के दौरान एसडीओपी मनेाज टिर्की एवं बेमेतरा प्रभारी राकेश साहू, तहसीलदार आशुतोष गुप्ता, केआर वासनिक जिला अस्पताल पहुंचे।
नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने परिवार के लोगों से चर्चा कर उचित उपचार का भरोसा दिलाया है। वाहन में सवार 11 व्यक्ति में से 10 व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। मृतक खुशबू वैष्णव पति लिकेश वैष्णव, साक्षी वैष्णव एवं कमल चक्रधारी के शव को मरच्युरी में रखा गया है।
बताया गया कि नेशनल हाईवे में बेमेतरा से कवर्धा मार्ग पर ग्राम सैगोना के पास सफारी चार पहिया वाहन का टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलटकर नहर में जा गिरी जिससे वाहन में सवार 11 व्यक्ति में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जिसमे 2 महिला एवं 1 पुरूष है।
हादसे में घायल 8 लोगो में 5 बच्चे है जिसमें लल्ला पिता बीरबल वैष्णव उम्र 12 साल, श्रेया पिता गोपाल 8 साल, लक्की पिता टिकेश 14 साल, विनायक पिता सरद 2 साल, कुलेश पति मोहित 40 साल, दीपिका वैष्णव पति शरद 27 साल, पूर्णिमा वैष्णव पति गोपाल वैष्णव 35 साल, आदित्य वैष्णव पिता गोपाल वैष्णव 5 साल, घायलों में गंभीर रूप से घायल लल्ला, लक्की व एक अन्य को पहले रायपुर रेंफर किया गया है।
घायलों को कार से पहुंचाया जिला अस्पताल, बस से शहर तक लाया गया
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बोडला निवासी गुरूदास मानिकपुरी ने अपने चार पहिया वाहन से कुछ घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया ।
वहीं एक घायल को बस से रेफर किया गया था जिसे बस स्टैंड में 108 वाहन में शिफ्ट कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया । घायलों की मदद करने के लिए खबर लगते ही नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद नीतू कोठारी, विकास तंबोली जिला अस्पताल पहुंचे थे।