होली सौहार्द का त्यौहार- ओमकुमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 मार्च। नगर में लोगों ने धूम धाम से होली मनाई। नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने अपने निज निवास में परिवार जन के साथ भगवान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया।
इस अवसर पर नवशक्ति फाग मंडली द्वारा फाग का आयोजन किया गया। जिसका वार्ड एवं नवापारा के लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। वार्ड वासियों एवं नगर के लोगों ने नपा अध्यक्ष के निवास पहुंचकर उन्हें रंग गुलाल लगाकर रंगो का पर्व होली की बधाई दी। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि होली भाई चारा एवं सौहार्द का त्यौहार है।
होली त्यौहार आपसी मन मुटाव एवं गिले शिकवे मिटाकर संबंधों को मधुर बनाने का संदेश लेकर आता है। होली के अवसर पर नपा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू ने सभी नगरवासी को बधाई प्रेषित की है।