‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 मार्च। महासमुंद जिले के थाना सराईपाली और थाना सांकरा के 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों के कब्जे से 2 हथियार चाकू फर्सी जब्त किए गये हैं।
पहले प्र्रकरण में प्रार्थी उपित सिदार पिता बोधाराम सिदार साकिन ग्राम बाराडोली सरयपाली ने सरायपाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 मार्च को मेरा बेटा मीनकेतन सिदार रात को लगभग 8 बजे शराब के नशे में परिवार को गंदी-गंदी गालियां दे रहा था।
विरोध करने पर मारपीट करता था। उसने चाकू लेकर जान सहित मारने के लिए दौड़ाया। मैंने सरपंच कैलाश साहू, पंच सम्पतलाल भोई एवं कोटवार को बुलाया। उनके समझाने पर भी मेरा बेटा नहीं माना। अत: थाने में रिपोर्ट दर्ज कारने आया हूं।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध धारा 115-2, 296 बीएनएस 25,27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी मीनकेतन सिदार बाराडोली थाना सरायपाली महासमुंद को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी के कब्जे से 01 नग फर्सी जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में सांकरा थाने में 12मार्च को मुखबिर सूचना पर ग्राम तिलंजनपुर बीच गली में चाकूनुमा हथियार अपने हाथ में लेकर लहराकर लोगों को धमकाते युवक को घेराबंदी कर पकड़ा।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विवेक सागर बसना हाल मुकाम ग्राम खेमड़ा बताया।
आरोपी के कब्जे से एक चाकू जिसका कुल लंबाई 11.5 इंच फल की लंबाई 6.5 इंच फल की चौड़ाई 3.5 सेमी, मुड की लम्बा ई 5 इंच धार वाले वजनदार चाकू को जप्त कर आरोपी के विरूध्द थाना सांकरा में अपराध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई।