धमतरी

सी-मार्ट के उत्पादों की ब्रॉडिंग-मार्केटिंग पर जोर
11-Mar-2025 8:23 PM
सी-मार्ट के उत्पादों की ब्रॉडिंग-मार्केटिंग पर जोर

कलेक्टर ने किया हाईवे सी-मार्ट का अवलोकन, महिला समूह से ली जानकारी, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 मार्च। जिले में संचालित सी-मार्ट स्टोरों में उपलब्ध स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है। इससे सी-मार्ट संचालित करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद बनाने वाले लोगों को भी आगे चलकर अच्छा फायदा हो सकेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाईवे सी-मार्ट का आकस्मिक अवलोकन किया।

उन्होंने सी-मार्ट को संचालित करने वाली महिलाओं से चर्चा की और उनसे सी-मार्ट संचालन की विस्तृत जानकारी ली। सी-मार्ट में उपलब्ध स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली और उत्पादों को बनाने से लेकर सी-मार्ट तक लाने तक में होने वाले खर्च और लागत के बारे में भी पूछा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस सी-मार्ट को आधुनिक तरीके से संचालित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले के सभी सी-मार्टों में मिलने वाले उत्पादों की पैकेजिंग आकर्षक तरीके से करने और उनकी ब्रॉडिंग-प्रचार-प्रसार आदि करने पर भी जोर दिया।

कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर बुनकरों, शिल्पियों, कुम्हारों, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मार्केटिंग पर भी जोर देते हुए इनके बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ उत्पादों के उपयोग और उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी लोगों को बताने के निर्देश दिए।

सी-मार्ट में प्राकृतिक रूप से वनांचलों के उत्पादों के साथ-साथ मिलेट्स, कोदो-कुटकी, रागी, सांवा आदि की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को जानकारी देने और लोगों की आवाजाही बढाने के लिए सी-मार्ट को दूर से ही प्रदर्शित कर सकने वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news