रायगढ़

टेंट उखाड़े, कुर्सियां फेंकी व प्रदर्शनकारियों को गाड़ी में बिठाकर ले गई पुलिस-आरोप
11-Mar-2025 4:47 PM
टेंट उखाड़े, कुर्सियां फेंकी व प्रदर्शनकारियों को गाड़ी में बिठाकर ले गई पुलिस-आरोप

महिलाओं ने लगाया पुलिस पर बर्बरता का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 मार्च।
सडक़ निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोवर्धनपुर एश्वर्यम कॉलोनी के पास सोमवार की दोपहर उस समय गहमा-गहमी का माहौल निर्मित हो गया, जब भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनका टेंट उखाडक़र फिर से इस मार्ग में भारी वाहनों का परिचालन शुरू करवा दिया गया। यहां आंदोलन में शामिल क्षेत्र की महिलाओं ने इस मामले में पुलिस पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक ओपी चौधरी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक एश्वर्यम कॉलोनी के अलावा आसपास कॉलोनी सहित गोवर्धनपुर गांव के ग्रामीण यहां की जर्जर सडक़ को सुधारने की मांग को लेकर एक लंबे अर्से से  ज्ञापन सौंपते आ रहे हैं लेकिन आज तक उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। 

ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों ने रविवार की सुबह से सडक़ किनारे टेंट लगाकर शांतिपूर्वक ढंग से धरने में बैठ गए थे। क्षेत्र के लोगों का यह धरना प्रदर्शन सुबह से रात भर चलता रहा और सोमवार सुबह भी वे अपनी मांग को लेकर बैठ हुए थे।

कालोनीवासियों का आरोप है कि दोपहर में अचानक शहर के चक्रधरनगर, जूटमिल, कोतरा रोड थाना से भारी संख्या में पुलिस जवान के अलावा महिला पुलिस लाठी डंडों से लैस होकर एश्वर्यम कॉलोनी के पास पहुंचे और कुछ लोगों को सडक़ में चक्काजाम करने के आरोप में उठाकर चक्रधर नगर थाने ले गई। इतना ही नही टेंट को उखाडक़र वहां लगी कुर्सियों को भी फेंक दिया गया। 

इस बीच इसका विरोध करने वाली कॉलोनी की महिलाओं को डराते धमकाते हुए कॉलोनी के ही अंदर रहने की धमकी भी  दी गई।
एश्वर्यम कॉलोनी की महिला विनीता परिडा व सोनम सोनी ने आरोप लगाते बताया कि सडक़ निर्माण की मांग को लेकर वे लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं। यहां की सडक़ अत्यंत जर्जर और यहां भारी वाहन चलने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कल सुबह से फिर से सडक़ निर्माण की मांग को लेकर सडक़ किनारे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और चले गए। 

कॉलोनीवासी रात भर धरने में बैठे रहे। सोमवार दोपहर पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर कॉलोनीवासियों के साथ धक्कामुक्की करते हुए कुछ लोगों को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई और भारी वाहनों का इस मार्ग में फिर से चालू कर दिया गया। 

महिलाओं ने आरोप लगाते यह भी बताया कि थाना प्रभारी ने कॉलोनी के नाबालिग बच्चों के साथ भी अभद्र भाषा में बात की। महिलाओं ने यह भी बताया कि पिछली बार उन्हें कलेक्टर ने कहा था कि जिसकी जमीन है अगर वह कहे कि इस मार्ग में ट्रक नहीं चलेगा तो ट्रक नहीं चलेगा और आज जमीन का मालिक मौके पर पहुंचकर बोला भी इस मार्ग में ट्रक नहीं चलेगा। लेकिन इसके बावजूद एसडीएम का कहना था कि इस मार्ग में ट्रक चलेगा ही। 

महिलाओं ने बताया कि जब पुल के नीचे रपटा बन रहा था, तब एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि रपटा बनने दो, फिर बाद में सडक़ बनाने की प्रकिया की जाएगी। इस तरह उन्हें झूठा आश्वासन दिया गया।

7 लोगों पर एफआईआर
ट्रेलर ड्राईवर राजेश कुमार यादव की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने एश्वर्यम कॉलोनी गोवर्धनपुर के सामने चक्काजाम कर रहे योतिष सोनी, अजय सिंह, नीरज शर्मा, पिताम्बर चौहान ऊर्फ धोनी, राजेन्द्र राय, इन्द्र कुमार मिश्रा, आदित्य झा के खिलाफ धारा 126(2) 191(2) 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने टेंट हटाया व जाम खुलवाया, बर्बरता का आरोप गलत-सीएसपी
इस मामले में पुलिस की ओर से सीएसपी आकाश शुक्ला ने बताया कि सडक़ पर पेड़ रखकर जाम किया जा रहा था जिससे कई किलोमीटर तक जाम लग गया था और प्रदर्शनकारियों ने अघोषित रूप से आर्थिक नाकेबंदी कर रखी थी। समझाईश के बावजूद नही मानने के कारण आखिरकार पुलिस वहां पहुंची और टेंट व अन्य सामान को जब्त करते हुए पेड़ बीच सडक़ में रखकर जाम करने वाले लोगों को पुलिस पकडक़र ले गई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद महिलाओं व बच्चों के साथ पुलिस की बर्बरता व दुव्र्यवहार का आरोप गलत है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news