सूरजपुर, 26 फरवरी।नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत आदर्श आचार संहिता खत्म होने के पश्चात, कलेक्टर जनदर्शन 3 मार्च से निरंतर प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जायेंगी।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी एवं सदस्य का किया गया गठन
सूरजपुर,24 फरवरी।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2025 की हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं क्रमश: 01 मार्च एवं 28 मार्च 2025 के मध्य आयोजित होगी। परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन हेतु जिला स्तरीय उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उडऩदस्ता दल सम्मिलित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच, निरीक्षण परीक्षा के दौरान करेंगें एवं कार्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देश के अनुसार अन्य परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण कर सकेंगें। दल प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को प्रस्तुत करेंगें। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं नकल आदि का प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख हों। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी, सदस्य अपने शासकीय वाहन का उपयोग करेंगें।