सूरजपुर
फंसे मैनेजर को मशक्कत से बाहर निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 30 जनवरी। सूरजपुर-अंबिकापुर-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही किराना सामान लोड पिकअप ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को चपेट में ले लिया और उसी के ऊपर पलट गई। हादसे में कार चालक एसईसीएल रेहर खदान के असिस्टेंट मैनेजर रणधीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना केशव नगर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के सामने एनएच-43 पर हुई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब चार बजे अंबिकापुर से किराना सामान भरकर सूरजपुर की ओर जा रही पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3602 ने विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक जेएच 01 बीसी 7425 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप कार के ऊपर पलट गई।
हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से पहले पिकअप में लदा सामान खाली कराया गया, फिर ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर पिकअप को सीधा किया गया।
इसके बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे मैनेजर को कटर से कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया और तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि घायल रणधीर सिंह, निवासी कुमदा कॉलरी, एसईसीएल बिश्रामपुर की रेहर खदान में सहायक प्रबंधक (माइनिंग) के पद पर पदस्थ हैं और ड्यूटी समाप्त कर अपने क्वार्टर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. निरंजन कुमार ने बताया कि रणधीर प्रसाद सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार पिकअप चालक संभवत: नशे की हालत में था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।


