सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 29 जनवरी। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की नवापारा खदान में एक माह पूर्व सामने आए स्क्रैप अफरा-तफरी मामले को कंपनी प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। सीएमडी हरीश दुहन के निर्देश पर मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए अधिकारियों को डीटी पी एंड पी ने चार्जशीट जारी कर मामले में जवाब मांगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसईसीएल के डायरेक्टर (टेक्निकल) रमेश चंद्र महापात्रा ने सह-क्षेत्रीय प्रबंधक कल्याणी राजकुमार, नवापारा खदान के मैनेजर तथा इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। इसकी पुष्टि जीएम भटगांव श्री बोबडे ने की है।
बताया जाता है कि 25 दिसंबर को नवापारा खदान से नीलामी के तहत स्क्रैप उठाव के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई थी। आरोप है कि सब-एरिया मैनेजर के निर्देश पर संबंधित इंजीनियर द्वारा एक ट्रक की अनुमति के बजाय दो ट्रकों में स्क्रैप का उठाव कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा अमले ने एक स्क्रैप लोड ट्रक को पकड़ लिया।
जब सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक चालक से दस्तावेज मांगे तो स्क्रैप उठाव कर रही पार्टी ने स्वीकार किया कि एक ट्रक के कागजात उनके पास हैं, जबकि दूसरे ट्रक का स्क्रैप अधिकारियों को नगद राशि देकर उठाया गया है। इसके बाद मौके पर हंगामे की स्थिति बनी और सुरक्षा अमले ने ट्रक रोककर स्क्रैप खदान में वापस खाली करा लिया।
घटना के उजागर होने के बाद जब मामला आमजन और मीडिया के बीच आया तो आरोप है कि प्रबंधन ने अधिकारियों को बचाने का प्रयास किया है। समाचार प्रकाशन के बाद विजिलेंस टीम ने भी खदान पहुंचकर जांच की और संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को बयान के लिए मुख्यालय बिलासपुर तलब किया।
सूत्रों के मुताबिक, भटगांव क्षेत्र में स्क्रैप अफरा-तफरी का खेल लंबे समय से चल रहा था। निचले स्तर पर सेटिंग बिगडऩे के बाद पूरा मामला सामने आया। अब जब खदान के अधिकारी जांच के दायरे में आए हैं, तो कर्मचारियों पर दोष मढऩे के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हाल ही में उप क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सुरक्षा कर्मियों सहित खदान केअन्य कर्मचारियों को दोषी ठहराते हुए पत्र जारी करने की खबर भी सामने आई है।
तीन दिनों से डीटी का भटगांव प्रवास
इधर, एसईसीएल के डायरेक्टर (टेक्निकल) पी एंड पी रमेश चंद्र महापात्रा पिछले तीन दिनों से भटगांव क्षेत्र में डटे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने मदननगर परियोजना सहित अन्य चालू परियोजनाओं के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुरक्षित तरीके से कोयला उत्पादन बढ़ाने और वार्षिक उत्पादन लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया।
सूत्रों की माने तो डीटी ने स्क्रैप मामले को लेकर सब एरिया मैनेजर कल्याणी राजकुमार सहित अन्य अधिकारियों को खूब फटकार लगाई है और परिणाम तक भुगतने तैयार रहने को कहा है।भटगांव प्रवास के बाद गुरुवार दोपहर डीटी बिश्रामपुर क्षेत्र पहुंचे, जहां क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डीटी यहां भी दो दिनों तक रुककर कोयला उत्पादन और डिस्पैच की समीक्षा करेंगे।


