सूरजपुर

गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, सांसद चिंतामणी महाराज करेंगे ध्वजारोहण
24-Jan-2026 10:07 PM
गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, सांसद चिंतामणी महाराज करेंगे ध्वजारोहण

सूरजपुर, 24 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल आज सुबह अग्रसेन मैदान, सूरजपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रिहर्सल कलेक्टर एस. जयवर्धन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित की गई। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र आयुष देवांगन ने प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई, जो विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

रिहर्सल के दौरान शासकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नर्सरी की नन्ही छात्रा आरूषि के मनमोहक नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसकी कलेक्टर ने खुले मंच से सराहना की। विभिन्न टुकडिय़ों ने आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2026 को अग्रसेन स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सांसद चिंतामणी महाराज ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में विभागीय झांकियां व सम्मान समारोह भी आयोजित होंगे।


अन्य पोस्ट