सूरजपुर

पुल पर पिकअप खराब, कोहरे के कारण टकराईं गाडिय़ां
27-Jan-2026 10:11 PM
पुल पर पिकअप खराब, कोहरे के कारण टकराईं गाडिय़ां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 27 जनवरी। एनएच-43 पर सूरजपुर-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग स्थित रेड नदी पुल पर रविवार देर रात एक बड़ा सडक़ हादसा होते-होते टल गया। अंबिकापुर से प्लाई लेकर सूरजपुर जा रही पिकअप क्रमांक सीजी-15 एसी-0403 का गुल्ला टूटने से उसका चक्का बाहर निकल गया, जिससे वाहन पुल के बीचों-बीच खराब हालत में खड़ा रह गया।

बताया गया कि पिकअप रविवार शाम करीब 7 बजे से ही पुल पर बिगड़े हाल में खड़ी थी। देर रात अचानक मौसम में बदलाव के कारण घना कोहरा छा गया, जिससे सडक़ दिखाई नहीं दे रही थी। इसी दौरान भोर के समय रायगढ़ से एंगल लेकर सूरजपुर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी-15 ईई-9027 के चालक ने सडक़ पर खड़ी पिकअप को अचानक देखा और ब्रेक लगाया। इससे ट्रक में लदा एंगल वाहन की बॉडी को तोड़ते हुए आगे के चक्के में जा घुसा, हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं, कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से सूरजपुर से बिश्रामपुर की ओर जा रहे स्कूटी सवार भी सडक़ पर खड़ी पिकअप से टकरा गए। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल पर पड़े खून के छींटे दुर्घटना की भयावहता को दर्शा रहे थे।

घटना के बाद पुल पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और के्रन की मदद से पिकअप को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट