सूरजपुर

अंबिकापुर-बिश्रामपुर मार्ग के मजबूतीकरण के लिए 28 करोड़ 19 लाख की मंजूरी
29-Jan-2026 11:20 PM
अंबिकापुर-बिश्रामपुर मार्ग के मजबूतीकरण के लिए 28 करोड़ 19 लाख की मंजूरी

सूरजपुर, 29 जनवरी। अंबिकापुर-बिश्रामपुर मुख्य मार्ग (एनएच-43) के मजबूतीकरण कार्य के लिए सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 28 करोड़ 19 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी स्वीकृति आदेश में इसका उल्लेख किया गया है।

उल्लेखनीय है कि संभाग मुख्यालय अंबिकापुर को जोडऩे वाला मार्ग बारामिल जंगल करमपुर मोड़ से कालीघाट तक पिछले कई वर्षों से अत्यंत जर्जर स्थिति में था। सडक़ की बदहाली को लेकर बीते तीन वर्षों से आम नागरिक लगातार शासन-प्रशासन से शिकायतें करते आ रहे थे। हर वर्ष बारिश के बाद पैच रिपेयर कर सडक़ को अस्थायी रूप से आवागमन योग्य बनाया जाता था, लेकिन कुछ ही समय में सडक़ की स्थिति फिर से खराब हो जाती थी।

इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनएच विभाग द्वारा कुमदा करमपुर मोड़ हनुमान मंदिर से कालीघाट तक करीब साढ़े 10 किलोमीटर लंबे जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग के मजबूतीकरण का प्रस्ताव तैयार कर इसे अति आवश्यक कार्य बताते हुए मंत्रालय को भेजा गया था।

प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मंत्रालय ने 28 करोड़ 19 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।


अन्य पोस्ट