सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 24 जनवरी। 23 जनवरी को बसदेई पुलिस ने कोयला चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुसमुसी की ओर से बिना नंबर की जोन डियर ट्रैक्टर-ट्रॉली में चोरी का कोयला लोड कर ग्राम रगदा की ओर लाया जा रहा है। सूचना पर बसदेई पुलिस ने ग्राम रगदा में घेराबंदी कर उक्त ट्रैक्टर को रुकवाया।
जांच के दौरान ट्रैक्टर में कोयला लोड मिला। ट्रैक्टर में लोड कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर चालक ने किसी प्रकार का कागजात नहीं होना स्वीकारा जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर में सवार बेला राजवाड़े एवं संजय राजवाड़े दोनों निवासी ग्राम रगदा को हिरासत में ले वाहन जब्त कर चोरी का कोयला होने की पुष्टि पर पुलिस ने धारा 35(1-घ)/303(2) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 2 टन कोयला (कीमत करीब 10 हजार रुपये) एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भास्करपारा ओपन कास्ट माइंस से कोयला चोरी कर बिक्री के उद्देश्य से ला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।


