सूरजपुर

सूरजपुर की दो सडक़ों के लिए 38.39 करोड़ मंजूर
28-Jan-2026 10:33 PM
सूरजपुर की दो सडक़ों के लिए 38.39  करोड़ मंजूर

सूरजपुर, 28 जनवरी। प्रदेश में अधोसंरचना विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा लगातार निर्माण एवं विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला सूरजपुर अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 38 करोड़ 39 लाख 87 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशुनपुर-सूरजपुर-ओडग़ी मार्ग (राज्य मार्ग-16) के सुदृढ़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु 32 करोड़ 24 लाख 47 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह मार्ग जिले का प्रमुख यातायात मार्ग है, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर अंतर्गत जमदेई से पोतका मार्ग पर रिहंद नदी तक सडक़ निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इस सडक़ के निर्माण से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे ग्रामीण विकास को मजबूती मिलेगी।

इन दोनों महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाओं की स्वीकृति से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। दोनों कार्यों के शीघ्र प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट