अंबिकापुर, 17 फरवरी। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग द्वारा राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान आधारित शहरी आवासों के भूमि सर्वेक्षण नक्शा के पायलट प्रोजेक्ट के तहत अम्बिकापुर को शामिल किया गया है। इसी कड़ी में सिटी सर्वे अम्बिकापुर हेतु नक्शा प्रोजेक्ट का शुभारंभ 18 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष अम्बिकापुर में किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणी महराज उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबोध मिंज, विधायक लुंड्रा, रामकुमार टोप्पो, विधायक सीतापुर, मंजूषा भगत महापौर नगर पालिक निगम अम्बिकापुर और विश्व विजय सिंह तोमर अध्यक्ष, राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ उपस्थित रहेंगे।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में भूमि संसाधनों के सटीक मानचित्रण और प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इसके माध्यम से अम्बिकापुर के शहरी आवासों और भूमि उपयोग का डिजिटल नक्शा तैयार किया जाएगा, जिससे आमजनों के लिए भविष्य में शहरी विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।