‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण कई लोगों के मृत्यु व अनेक के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है। महाकुंभ जाने के लिए केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय का प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ जुमला साबित हो रहा है।
रेल दुर्घटना की जि़म्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। यह घटना रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और मोदी सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ की संभावना के बावजूद, स्टेशन पर उचित प्रबंधों का अभाव स्पष्ट है। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि हो। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।