‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 15 फरवरी। राजिम कुंभ मेला के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के प्रयास से राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा की आयोजन के लिए सर्व सुविधा युक्त विशाल डोम बनाया गया है।
त्रिवेणी संगम में बीचों-बीच महानदी में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारा में आज तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ रही दोपहर 12 बजे समिति के अध्यक्ष लाला साहू,नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू,महामंत्री रामकुमार साहू,श्याम साहू,संगठन मंत्री बलराम साहू,समाजसेवी आशीष पांडे,दयाल राम निर्मलकर के द्वारा राजिम भक्तिन माता एवं भगवान राजिम लोचन की पूजा अर्चना कर भोग भंडारा का शुभारंभ किया गया।
भोग भंडारा में आने वाले भक्तों को राहल दाल,बंधी भाजी,टमाटर झोझो एवं कड़ही सब्जी परोसा गया।संगम स्थल नदी के बीचो-बीच बैठकर लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं और अपने आप को धन्य मान रहे हैं। क्योंकि शास्त्रों में भी कहा गया है नदी में बैठकर भोजन ग्रहण करने से पुण्य लाभ मिलता है।
14 फरवरी को महानदी स्थल में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा आयोजित भोग भंडारा में प्रमुख रूप से समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,विशेष आमंत्रित सदस्य कुंज बिहारी साहू,उपाध्यक्ष भोले साहू,नंदकुमार साहू,महासचिव श्याम साहू,महामंत्री रामकुमार साहू,संगठन मंत्री घनश्याम साहू,बलराम साहू, डॉओंकार साहू,विष्णु साहू,राजू साहू, तरुण साहू,ईश्वर साहू,शिवकुमार साहू, सहित भगत ट्रेवल्स के संचालक दयाल राम निर्मलकार विशेष रूप से उपस्थित थे।