महासमुन्द
मतगणना प्रारंभ
15-Feb-2025 9:22 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 15 फरवरी। महासमुंद नगरपालिका के लिए स्थानीय पिटियाझर कृषि उपज मंडी में आज सुबह 9 बजे ई डी बी मतों की गणना प्रारंभ हुई। महासमुंद में 55 सेवा मतदान डाले गए हैं। प्रत्याशी और निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष गिनती जारी।
जिले के नगरीय निकाय महासमुंद में 55, तुमगांव 23, सरायपाली 12, बागबहरा में एक डाकमतपत्र है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे