धमतरी

बच्चे का इलाज कराकर घर लौटते माता-पिता व नानी को ट्रक ने मारी टक्कर, मासूम की मौत
13-Feb-2025 2:54 PM
बच्चे का इलाज कराकर घर लौटते माता-पिता व नानी को ट्रक ने मारी टक्कर, मासूम की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी, 13 फरवरी।
कुरमातराई के पास 12 फरवरी को देर-शाम करीब 4 बजे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ महीने का बच्चा चक्के में दब गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक समेत भागा। रास्ते में भखारा पुलिस ने जब्त किया। ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

बताया गया कि निजी अस्पताल से इलाज कराकर डेढ़ माह के दुधमुंहे बालक को लेकर बाइक से ससुराल लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस के अनुसार बिरेझर चौकी के भुसरेंगा निवासी डोमार साहू बुधवार को अपने डेढ़ महीने के बालक टोकेश कुमार का इलाज कराने धमतरी के एक निजी अस्पताल लाया था। देर-शाम को बाइक से डोमार कुमार अपनी पत्नी डुमेश्वरी साहू, सास दुजाला के साथ लौट रहा था। वह अपने ससुराल सेमरा-बी जा रहा था। शाम करीब 4 बजे वह कुरमातराई के पास पहुंचा था, तभी पीछे से बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में डोमार, उसकी पत्नी और सास दूर सडक़ किनारे जाकर गिरे, जबकि डेढ़ महीने का बच्चा ट्रक के चक्के में दब गया। उसकी मौत हो गई। 

डुमेश्वरी बाई को हल्की चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए धमतरी के अस्पताल लाया गया। घटना के बाद मौके से ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया, जिसे भखारा पुलिस ने रास्ते में पकड़ा है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चुनाव प्रचार वाली ई-रिक्शा पलटी
रत्नाबांधा में चुनाव प्रचार पर निकले एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो में 2 बच्चों समेत 3 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित है। हादसा बुधवार को दोपहर 12.30 बजे की है। एक जनपद सदस्य प्रत्याशी के प्रचार में झंडा बैनर बांधकर ई-रिक्शा पीजी कालेज मार्ग की ओर जा रही थी। इस बीच पंचवटी कालोनी के गेट के पास सडक़ में अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो के पलटते ही राहगीर बीच-बचाव के लिए दौड़े। ई-रिक्शा में 3 लोग सवार थे, जिसमें 2 बच्चे थे। 

हालांकि किसी को कोई चोंटे नहीं आई है। राहगीरों ने मदद कर ई-रिक्शा को सीधा किया। इसके बाद घर लौटे। इधर, रुद्री रोड में बुधवार देर-रात करीब 9.35 बजे एक बाइक ने ठेले को टक्कर मारा। हादसे में बाइक सवार तीन युवक को चोट आई। तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया। ठेला सडक़ किनारे पलट गई।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news