‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा प्रत्याशी के सहयोगी समाजसेवी पर मतदान केंद्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोट बांटने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद मतदान केंद्र के बाहर हंगामे की स्थिति बन गई और विरोध शुरू हो गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के करीबी एक समाजसेवी मतदान केंद्र के भीतर पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही विरोधियों और स्थानीय नागरिकों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे वहां नोकझोंक और बहस शुरू हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।