सरगुजा

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
09-Feb-2025 9:30 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 फरवरी। शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने के मामले में पुलिस चौकी रघुनाथपुर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थिया 9 फरवरी को पुलिस चौकी रघुनाथपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया की जानपहचान 7 वर्ष पूर्व लमगाँव निवासी प्रवीण तिर्की से हुई थी, साथ में पढऩे से आपसी बातचीत होती थी, कि अक्टूबर 2017 में प्रवीण प्रार्थिया को प्यार करने की बात बोलकर शादी करने का झांसा दिया था।  12 मार्च 2018 को प्रार्थिया घर पर अकेली थीं इसी दौरान प्रवीण तिर्की प्रार्थिया को शादी करने एवं पत्नी बनाकर रखने का झांसा देते हुए जबरन रेप किया गया। इसके बाद अक्सर आरोपी प्रार्थिया के घर आकर एवं प्रार्थिया को ले जाकर प्रार्थिया से जबरन रेप करता था।

 अंतिम बार 30 जनवरी को रेप किया है, और अब प्रार्थिया द्वारा शादी की बात बोलने पर आरोपी टाल मटोल कर इंकार कर रहा है। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा/पुलिस चौकी रघुनाथपुर में धारा रिपोर्ट पर धारा 332(क), 64(2)(ड) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा पीडि़ता का कथन लेख कर पीडि़ता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी  प्रवीण तिर्की कों पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम प्रवीण तिर्की लमगाँव पुलिस चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता कों शादी का झांसा देकर जबरन रेप करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news