महासमुन्द

नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों लाभान्वित
09-Feb-2025 4:32 PM
नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 9 फरवरी।
शनिवार को विकासखण्ड के ग्राम गोपालपुर में विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में  382 मरीजों का आयुर्वेद पद्धति से उपचार कर दवा दी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी महासमुंद डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड  पिथौरा  के ग्राम पंचायत गोपालपुर में  प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक नि:शुल्क विकासखंड स्तरीय  आयुष स्वास्थ्य मेला  एवं जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया जो कि ग्राम गोपालपुर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।

शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. खगेश साहू, डॉ. देवेंद्र कुमार नायक, डॉ.शिवशंकर मांझी, डॉ. साधना सिंह , डॉ. योगेश्वर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट राधेश्याम ठाकुर, नरेश कुमार ध्रुव, हीरालाल ध्रुव, अशोक कुमार साहू, औषधालय सेवक, अंशकालीन स्वच्छक छोटे लाल प्रधान, ओम प्रकाश ध्रुव  का विशेष सहयोग रहा। 

उक्त शिविर में कुल 382 रोगी लाभान्वित हुए, जिसमें 135 रोगियों की  ब्लड प्रेशर जांच  एवं  82 रोगियों की मधुमेह जांच की गई। शिविर में अधिकांश वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, के रोगियों का नि:शुल्क  रोगानुसार  चिकित्सा कर नि:शुल्क औषधि वितरण एवम् आहार-विहार की जानकारी दी गई। सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनो को  संक्रामक रोगों से बचाव के बारे में तथा आगामी बंसत ऋतु के अनुसार दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पालन के संबंध में जानकारी भी दी गई और पॉम्पलेट वितरण किया गया। 

स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले औषधीय पौधे जैसे वासा, नीम, तुलसी, गिलोय, अर्जुन, अदरक आदि के औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news